दिव्यांग महिला का प्रसव के बाद क्यों हुआ बवाल……

हजारीबागः शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज हज़ारीबाग में एक दिव्यांग महिला का प्रसव के बाद बच्चे की मौत होने के बाद बवाल हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर और नर्सो की लापरवाही से प्रसव के दौरान एक नवजात बच्चे का सर धड़ से अलग हो गया, बड़ी मुश्किल से एक हाथ और एक पैर से दिव्यांग प्रसूता महिला की जान बच पायी। यह घटना दारु थाना क्षेत्र के दारु बासोबार निवासी दिव्यांग महिला के साथ घटी है।

ये भी पढ़ें-हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित अन्य को मिली राहत……. 

बच्चे का सिर्फ धड़ बाहर आया

महिला को उसके परिजन प्रसव के लिए मंगलवार की सुबह 4 बजे शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल हज़ारीबाग ले गये जहां जांच के दौरान मौजूद नर्सो ने नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही और उसके प्रसव के लिए ले गये। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान बेहद लापरवाही से कार्य किया गया जिससे बच्चे का सिर्फ धड़ बाहर आया और माथा पेट के अंदर ही रह गया।

ये भी पढ़ें-Breaking-गुमला में चलती गाड़ी में लगी आग, खाक में मिल गया……. 

नवजात के धड़ से काफी तेज धारा से खून बहने लगा जो प्रसूता महिला के चेहरे और कपड़े में भी लगा, साथ ही पीड़ित महिला की मां और चाची जो इस दौरान वहां मौजूद थी उनके कपड़े में भी खून लग गया। यह सब देख महिला की मां बुंदिया देवी और उसकी चाची पूनम देवी नर्सो से पूछने लगी तो उन्हें धक्का देते हुए कमरे से बाहर कर दिया गया तथा परिजनों का आरोप है कि कुछ कागजात पर हस्ताक्षर भी करा लिया गया।

अस्पताल प्रबंधन पर उठ रहे हैं सवाल

पीड़ित महिला ने भी डॉक्टर तथा नर्सों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है तथा बताया है कि उन्हें बहुत दर्द था। हॉस्पिटल जाने के बाद भी बहुत इंतजार करवाया गया तथा जन्म के समय बच्चे का सर धड़ तथा सर अलग कर दिया उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं। हालांकि उनके पास आने से उनके परिजनों को रोका जा रहा था।

प्रशव महिला 2 22Scope News

हालांकि सभी बातों पर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया है कि बच्चा पेट के अंदर ही मृत्यु हो गया था तथा यह एक प्रोसीजर है कि मृत बच्चों को बाहर लाने के लिए बिना मतलब का ऑपरेशन ना करके इस प्रक्रिया से ही उसे बाहर लाया जाता है इसमें वहां मौजूद डॉक्टर एवं नर्स महिला को बिना मतलब का ऑपरेशन से बचाने के लिए यह प्रक्रिया को अपनाया है।

वास्तु विहार एड 5 22Scope News

ये भी पढ़ें-कुंडी खोलकर लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी…….

चूकि बच्चा तो मृत हो ही गया था तो बिना मतलब का एक और ऑपरेशन क्यों किया जाए। इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि महिला एवं उनके परिजन इसमें न्याय की गुहार लगा रहे हैं तथा अस्पताल पर आप भी लगा रहे हैं कि लापरवाही के कारण बच्चों की जान गई है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img