बेतिया : मैनाटाड़/प्रखंड के भंगहा पंचायत के धुमाटांड़ में कल यानी सोमवार की मध्य रात्रि 23.55 बजे 44 बटालियन कमांडर जय प्रकाश अपनी टीम और भंगहा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के द्वारा लोकसभा चुनाव की चौकसी बढ़ाते हुए संयुक्त गस्त एवं नाका लगाया गया। नाका के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर जसौली गांव के समीप शीतल माता मंदिर के पास जंगल के रास्ते से नेपाल से भारत लाते हुए छह किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा।
आपको बता दें कि आए दिनों भंगहा थाना अध्यक्ष राहुल कुमार आज कल चर्चा के विषय बने हुए हैं। थाना अध्यक्ष अपने पूरे जोश व ईमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। जिसकी वजह से गांजा, चरस और शराब तस्करों के अंदर खलबली मची हुई है। सूत्रों से खास बातचीत में पता चला है कि जब से थाना अध्यक्ष भंगहा में पोस्टेड हुए हैं तब से तस्करों के अंदर खलबली मची हुई है। पकड़े गए तस्कर की पहचान रियाजुल मियां (33 साल) पुत्र रैफुल मियां ग्राम धूमाटांड़ पोस्ट सिसवा थाना भंगहा जिला पश्चिमी चंपारण हैं। इसके विरोध एनडीपीएस एक्ट के तहत किस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : बेतिया में आपस में भिड़ गए दो बस के कर्मी, यात्री बैठाने को लेकर हुआ था विवाद
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


