अररिया: मंगलवार को अररिया के आदर्श थाना फारबिसगंज में ईद और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक एसडीओ शैलजा पांडेय और एसडीपीओ मुकेश साहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एसडीओ, एसडीपीओ के अलावे ईओ नगर परिषद संदीप कुमार, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह आदि पदाधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- SUPAUL में डीएम ने लोगों से की अपील, ‘अधिकाधिक डालें वोट’
शांति समिति की बैठक में ईद और रामनवमी पर्व को लेकर साफ सफाई, विधि व्यवस्था, वोलेंटियर आदि तमाम बिंदुओं पर मौजूद लोगों ने अपनी अपनी राय दी। वहीं मौजूद पदाधिकारियों ने तमाम बिंदुओं पर विचार विमर्श उपरांत अपना निर्देश दिया। रामनवमी रथयात्रा हेतु लाइसेंस दिए जाने के एक सवाल में एसडीओ ने दो टूक शब्दों में कहा कि रथयात्रा के लिए एक ही लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। जबकि ईद और रामनवमी पर्व में भी चुनाव आचार संहिता का खयाल रखे जाने की बात कही।
अररिया से अमित कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
ARARIA
ARARIA
ARARIA