साहेबगंज के मजदूरों के साथ धनबाद में मारपीट, दो महिला समेत……..

Dhanbad- भारत पूरे विश्व में अपने यहां आये अतिथियों के सत्कार के लिए जाना जाता है पर धनबाद को कलंकित करने में छाईगद्दा के लोग कोई कसर नहीं छोड़ते। धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर में स्थित छाईगद्दा राहगिरो के साथ चोरी, छिनतई, जुआ, अवैध शराब जिश्मफरोशी को लेकर पहले से ही बदनाम है।

ये भी पढ़ें-और यहां कुएं में तैरता मिला युवक का शव, हत्या या फिर……

शनिवार की सुबह की घटना ने और भी शर्मसार कर दिया। दरअसल साहेबगंज के राजमहल से 30-35 की संख्या में महिला पुरुष मजदूरी करने फिरोजपुर जा रहे थे। वे अहले सुबह चार बजे साहेबगंज से धनबाद स्टेशन पर उतरे।

पत्थर को लेकर हुआ विवाद

दोपहर के भोजन को लेकर मजदूरों की टोली धनबाद स्टेशन के पीछे छाईगद्दा के पास खाली जगह पर पड़े पत्थर से चूल्हा बना कर भोजन बना रहे थे तभी छाईगद्दा के कुछ महिलाओं ने आकर उनसे पत्थर लौटाने की बात कही तभी महिला उनकी बातो से उग्र हो गयी और तुमतडाक से मारपीट पर उतर गयी।

ये भी पढ़ें-सास बहू में झगड़ा, सास ने खाया जहर, फिर हुआ…….

देखते ही देखते करीब सौ की संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और सभी मजदूरों की लाठी डंडे से पिटाई करने लगे मजदूरों के साथ मौजूद महिलाओं ने जब विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की। हलांकि घटना के समय वहां पर रेलवे पुलिस भी मौजूद थी पर शिकायत करने पर उल्टे मजदूरो को ही खरी-खोटी सुनाकर चलते बने।

GGSESTC 13 22Scope News

थाना ने भी नहीं सुनी फरियाद

जब मजदूर पीट-पीटा कर रेलवे थाना पहुंचे तो वहां तैनात जवान कैरम खेलते दिखे और मजदूरो को शांत रहने की धमकी भी दी। अब सवाल यह खड़ा होता है कि जिस रेलवे पुलिस को स्टेशन परिसर और आसपास सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी जाती है और वहीं अपने काम के प्रति सजग न हो तो भगवान ही मालिक है।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img