पटना: पटना पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों ही अपराधी के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। मामले में सदर एएसपी स्वीटी सेहरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों ही अपराधी शहर में हथियार के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए दोनों अपराधी आरएमएस कॉलोनी पहुंचे थे जहां पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- CPI नेता ने गिरिराज सिंह पर बोला हमला, कहा ‘इस बार भेज देंगे गंगा पार’
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी की पहचान पवन उर्फ़ बेंगा और विकास कुमार के रूप में की गई है। दोनों अपराधियों ने विगत 14 मार्च को कंकरबाग थाना क्षेत्र में एक महिला से लूटपाट की थी। पुलिस गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
PATNA
PATNA
Highlights