रांची: कडरू पुल टोली निवासी भुलाई दास को संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर उनके दोनो बेटियाें ने उन से मारपीट की है। इस मामले में भुलाई दास ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में बताया है कि उनकी पांच बेटियां प्रमिला देवी, उर्मिला देवी, निर्मला देवी, पुष्पा देवी और मनोरमा देवी हैं। सभी शादीशुदा हैं। लेकिन, छोटी बेटी मनोरमा ससुराल में कम रहती है।
उसने संपत्ति में हिस्सा मांगा। उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए भुलाई दास ने अपनी जमीन में से कुछ हिस्सा उसे दिया था, जिसे उसने बेच दिया। अब फिर से वह जमीन व घर में हिस्सा मांग रही है।
भुलाई दास का आरोप है कि इसी बात को लेकर बेटियां मनोरमा व पुष्पा उनके साथ मारपीट करती हैं। एक दिन बड़ी बेटी प्रमिला घर पर आई हुई थी, उसके सामने भी दोनों ने पिता के साथ मारपीट की।
इधर भुलाई दास की छोटी बेटी मनोरमा ने अपनी बड़ी बहन के बेटे राकेश रंजन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि 12 अप्रैल को पिता के घर पर उसका बहन के साथ झगड़ा हुआ। तब बड़ी बहन ने अपने बेटे को बुलाया। बेटे ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।