सुपौल: सुपौल लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल ने गुरुवार को नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसके बाद स्थानीय गांधी मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, मनोज झा, कारी सोहेब, रामवृक्ष सदा, रणविजय साहू, भरत भूषण मंडल, सतीश कुमार दास, चन्द्रशेखर यादव, साधु पासवान, डॉ अजय कुमार सिंह सहित इंडि गठबंधन के दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल रहे।
इस दौरान तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाला। तेजस्वी यादव ने कहा हम मोदी की बात नहीं मुद्दे की बात करने आए हैं, हमारे यहां सबसे बड़ा मुद्दा गरीबी, अशिक्षा, चिकित्सा, पलायन आदि का है। कहा हमारी सरकार आई तो हम पांच नहीं दस किलो राशन देंगे। इस दौरान उन्होंने घोषणाओं की बौछार लगा दी।
मुकेश सहनी भी केंद्र सरकार पर हमलावर रहे कहा केंद्र की सरकार गरीबों की सरकार नहीं है अडानी और अंबानी की सरकार है। मोदी जी ने एक करोड़ रोजगार का वायदा किया हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए देने की बात कही लेकिन कोई भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया।
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- DARBHANGA में विजय सिन्हा की फिसली जुबान, नीतीश कुमार को कहा प्रधानमंत्री
10
10
10
Highlights