ममता का भाजपा पर तीखा हमला, बोलीं – पाकेटमारों वाली नीति पर काम कर रही

कोलकाता : लोकसभा के पहले चरण के लिए पश्चिम बंगाल में छिटपुट झड़प और हिंसा के बीच जारी मतदान के बीच जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा और प्रधानमंत्री पर तीखा हमला बोला। मुर्शिदाबाद से होकर जंगीपुर पहुंची सीएम ममता ने जनसभा को संबोधित करते हुए नारा दिया- ‘भाजपा चोर है।‘ इसके बाद ठिठककर बोलीं- ‘पाकेटमार देखा है आपने ?

जो पाकेटमारी करते हैं, वही सबसे पहले पाकेटमार-पाकेटमार कहकर चिल्लाते हैं ताकि लोगों की नजरों से बचकर सुरक्षित भाग निकलें। भाजपा भी वही करती है और उसी नीति पर चल रही है। वो सबसे बड़े चोर हैं। सारे चोर वहीं चले गए हैं, यह अच्छा हुआ है…वाशिंग मशीन भाजपा।‘

केंद्रीय सुरक्षा बलों का दुरुपयोग भाजपा कैडर के रूप में हो रहा : ममता

इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग की ओर से केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती को अपने भाषण के केंद्र में रखा। कहा कि वह निजी तौर पर केंद्रीय सुरक्षा बलों के पक्ष में हैं और उन्हें पसंद करती हैं लेकिन जिस तरह से उनका दुरुपयोग हो रहा है उससे साफ है कि केंद्रीय सुरक्षा बल यहां भाजपा के कैडर के रूप में काम रहे हैं।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग पर सवाल दागा कि क्या बात है कि उत्तर बंगाल के लोकसभा चुनावों में केवल और केवलमात्र केंद्रीय सुरक्षा बलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहां क्यों राज्य पुलिस या राज्य सुरक्षा वाहनियों का इस्तेमाल नहीं हो रहा। ऐसी सूरत में यह क्यों न माना जाए कि वहां पक्षपातपूर्ण तरीके से चुनाव कराया जा रहा है।

नाम लिए बिना मोदी पर हमला, बोलीं- देखना चाहती हूं कितना बांग्ला जानते हो

इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर हमलावर हुई। सीधे उनके नाम से सभा को संबोधित करते हुए वह बोलीं, ‘देखना चाहती हूं कि कितना बांग्ला जानते हो…पढ़कर और रटकर रवींद्रनाथ और नजरूल की लाइनें भाषण में बोलने से नहीं चलेगा। मेरी तरह मंच पर चहलकदमी करते हुए उनकी पंक्तियों को खुद से दोहराओ तो जानूं। यह मेरी चुनौती है।‘

10 साल से बंगाल वालों को आवास का पैसा नहीं मिला – सीएम

इसके बाद आवास योजना पर उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा को घेरा। बोलीं कि 10 साल बीत गए लेकिन बंगाल में लोगों को आवास के लिए पैसे नहीं आए। अब लोकसभा चुनाव सामने आया तो भाजपा वाले आवास का आदेवन लेकर आ रहे हैं। कालसेंटरों से फोन करवाकर कहा जा रहा है कि रुपये चाहिए तो आवेदन करिए। यह सब वोट लेने के लिए है। इस पर भाजपा शर्म और सिर्फ शर्म करना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन सबों से मनरेगा के 100 दिनों की मजदूरी का भुगतान बंद कर दिया है लेकिन बंगाल में हमने वादा किया है कि 50 कार्यदिवस पर काम पूरा करते हुए राशि का भुगतान करेंगे।

ईद मनाने आए श्रमिकों से बोलीं सीएम – वोटिंग करके ही जाना, नहीं तो चली जाएगी नागरिकता

जंगीपुर से पहले मुर्शिदाबाद की चुनावी सभा में सीएम ममता बनर्जी ने सीएए और यूसीसी को लेकर इशारों-इशारों में भाजपा पर हमला बोला। दूसरे राज्यों से बंगाल आए श्रमिकों से उन्होंने कहा कि वो ईद मनाने तो बंगाल आए हैं लेकिन वो वोट देकर ही वापस जाएं क्योंकि उनकी नागरिकता छिन सकती है। उन्होंने कहा कि अगर वोट नहीं डाला तो सीएए लागू हो जाएगा। वह बोलीं कि – ‘मैं उन सभी प्रवासी श्रमिकों से अनुरोध करना चाहूंगी जो ईद मनाने के लिए यहां आए हैं। कृपया बिना मतदान किए वापस न जाएं क्योंकि अगर आप आने वाले दिनों में मतदान नहीं करेंगे तो वे आपका आधार कार्ड और आपकी नागरिकता छीन लेंगे। मैं यहां सीएए लागू नहीं होने दूंगी, जैसे मैंने असम में इसे लागू नहीं होने दिया।‘ सीएम ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि अब वो यूसीसी के बारे में भी बात कर रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि इससे क्या होगा। यदि वे यूसीसी लाते हैं तो आप अपनी पहचान खो देंगे।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img