K K PATHAK की बड़ी कार्रवाई, पत्र लिख कर मचा दी खलबली

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अक्सर अपने फैसलों की वजह से चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर के के पाठक ने 25 जिलों के 67 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगा दिया है। मामले में शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी पत्र के अनुसार अधिकारी पर कमांड एंड कंट्रोल ऑफिस का फोन नहीं उठाते हैं।

पत्र में कहा गया है कि कमांड एंड कंट्रोल कार्यालय को जब कोई शिकायत मिलती है तो उसपर स्पष्टीकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन किया जाता है, तो वे फोन नहीं उठाते हैं। शिक्षा विभाग से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी अधिकारियों का वेतन बंद करें और अगर पहले से उनका वेतन बंद है तो फिर आरोप पत्र गठित करें। अगर पहले से आरोप पत्र गठित है तो फिर पूरक आरोप पत्र गठित कर कार्रवाई की अनुशंसा करें।

कार्रवाई बेगूसराय, अररिया, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सीतामढ़ी, सीवान, शेखपुरा, सुपौल, वैशाली और पश्चिम चंपारण के अधिकारी पर की गई है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- BIHAR को लूटने वाले को जनता दुबारा नहीं देगी मौका, वे चाहते हैं देश को लूटना- विजय सिन्हा

K K PATHAK

K K PATHAK
K K PATHAK

Highlights

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img