अर्जुन मुंडा ने नामांकन से पहले की न्यूज 22स्कोप ने खास बातचीत
रांची: अर्जुन मुंडा आज खूंटी से अपना नामांकन दाखिल करने के लिए रांची से निकल चुके है.नॉमिनेशन से पहले न्यूज 22स्कोप ने उनसे खास बातचीत की है.
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि खूंटी की जनता का उनको पूरा साथ मिलेगा हम सब सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
विपक्ष में कौन उम्मीदवार है ये कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है. मायने रखता है देश किसके हाथ में है. खूंटी की जनता यह बात अच्छी तरह से समझ रही है और इसी आधार पर खूंटी के लोग मतदान भी करेंगे .
प्रधानमंत्री के फोकस में खूंटी के होने के सवाल पर अर्जुन मुंडा ने कहा खूंटी ही नहीं पूरा देश प्रधानमंत्री के फोकस में है यह अलग बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले प्रघानमंत्री हैं जिन्होंने खूंटी आकर भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर उन्हें याद किया.
मौक पर अर्जुन मुंडा की धर्मपत्नी मीरा मुंडा भी उपस्थित थी. उन्होंने 22स्कोप से बातचीत में कहा कि उन्हें खुशी है कि एक बार फिर से उनके पति अर्जुन मुंडा खूंटी की जनता का सेवा करने का अवसर मिला है .
केंद्र सरकार ने महिलाओं के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ आज हम सभी को मिल रहा है,
अर्जुन मुंडा आज 11 बजे नामांकन करने की योजना है उनके नामांकन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यभी उपस्थित होने वाले हैं. राजनाथ सिंह का खूंटी में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया है.