और यहां बालू माफिया की दबंगई, पुलिस पर हमला कर छुड़ा लिए गाड़ी, फिर हुई……..

बोकारोः जिले में आज एक गजब का मामला सामने आया है जहां पुलिस के हवाले से ही बालू माफियाओं ने कई गाड़ियां छुड़ा ली। इसके साथ ही साथ उन्होंने पुलिस और मीडियाकर्मियों के गाड़ियों के चाबियां भी छीन ली। यह घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के भतुआ गांव बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-भारी मात्रा में अफीम और डोडा के साथ धराया हरियाणा का तस्कर…….

बता दें कि अवैध बालू खनन माफियाओं के खिलाफ बीएसएल के अधिकारियों ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने अवैध खनन में लगे 14 ट्रैक्टरों को जब्त किया, लेकिन बालू माफियाओं ने पुलिस प्रशासन, मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया।

गाड़ी के साथ आरोपियों को भी छुड़ा ले गए माफिया

दूसरी ओर जब्त की गई गाड़ियों तथा हिरासत में लिए गए खनन से जुड़े लोगों को जबरन छुड़ा लिया। बता दें कि सोमवार की दोपहर बाद बीएसएल के सिक्योरिटी ने भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ बीएसएल जमीन पर हो रहे अवैध खनन को रोकने पहुंचे थे। टीम में खनन पदाधिकारी, स्थानीय पुलिस शामिल थे।

अवैध खनन में लगे 14 ट्रैक्टरों को पुलिस ने जब्त भी किया। जब जब्त गाड़ियों को लेकर पुलिस आने लगी तभी खनन से जुड़े माफिया महिलाओं के साथ आ धमके तथा पुलिस तथा मीडियाकर्मियों से उलझ गए। पत्रकारों के वाहनों की चाबियां भी छीन ली। उनके कपड़े भी फाड़े, सिक्युरिटी गार्डों के मोबाइल फोन भी छीन लिया।

पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील

खनन माफियाओं ने खनन क्षेत्र से निकलने वाले रास्ते को बेरिकेटिंग कर बड़े-बड़े चट्टानों से घेर दिया, ताकि खनन क्षेत्र से गाडियां बाहर नहीं निकले। बीएसएल के अधिकारियों को भी घेर लिया, लेकिन मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बलों ने बीएसएल अधिकारियों को चालाकी से बाहर निकाल लिया।

वाइल्ड वादी 9 22Scope News

ये भी पढ़ें-INDIA अलायंस लोगों में भय दिखाकर राजनीति करते हैं-राजनाथ सिंह 

जबकि मीडियाकर्मियों के वाहनों की चाबी भी खनन माफियाओं ने छीन ली। बाद में पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल अवैध खनन क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img