रांची: ईडी को अंतू तिर्की,अफसर अली सहित पंच लोगों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी हाथ लगी है. पता चला है कि रिम्स के पीछे एक बड़े भूखंड की खरीद-बिक्री में भी हेराफेरी के सबूत मिले है.
उक्त भूखंड सीएनटी एक्ट से संबंधित है इसके दस्तावेज में फेरबदल किए जाने की भी ईडी को जानकारी मिली है. इसमें भी जालसाजों का वहीं गैंग शामिल है, जो ईडी की जांच में जमीन घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं.
ईडी उक्त जमीन से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच कर रहा है ताकि यह पता चल सके कि उक्त जमीन के दस्तावेज के हेराफेरी में कौन-कौन लोग शामिल थे.
मामले में गिरफ्तार अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, झामुमो नेता अंतू तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह व इरशाद अख्तर को रिमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रहा है.