सुपौल: सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आ कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में लोगों ने बताया कि किशनपुर थाना क्षेत्र के तुलापट्टी निवासी चंदन कुमार जो बैंक ऑफ़ बड़ौदा में कैशियर के पद पर कार्यरत थे।
वह गुरुवार को ही अपने ससुराल से देर रात अपने घर लौटा था। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने ससुराल में एक समारोह में शामिल होने गए थे जहां किसी बात पर ससुराल वालों के साथ विवाद हो गया। विवाद के बाद मृतक पत्नी और बच्चे को वहां छोड़कर अपने घर आ गया और देर रात फेसबुक पर लाइव आकर पंखे में सारी का फंदा बना कर झूल गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण कमरे की खिड़की तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया।
घटना की जानकारी किसनपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज घटना की जांच में जुट गई है। घटना के बाबत किसनपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने कहा कि सुसाइड का मामला सामने आ रहा है, शव को पोस्टमार्टम में भेज मामले की जांच की जा रही है।
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पवन सिंह ने आरा से काराकाट तक किया ROAD SHOW, मां ने कहा ‘काराकाट की जनता को सौंप दिया’