Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

कुड़मी आरक्षण के विरोध में आदिवासी समुदाय की बैठक, जानिए क्या-क्या हुआ

रांची. कुड़मी समुदाय की ST में शामिल किए जाने की मांग के खिलाफ आदिवासी समाज ने एक बार फिर सशक्त और स्पष्ट संदेश देते हुए बैठक और रणनीति निर्माण का दौर तेज कर दिया है। इसी क्रम में आदिवासी नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा ने आज आयोजित बैठक में कहा कि 17 अक्टूबर की महारैली आंदोलन आशा से बढ़कर सफल रही और अब यह लड़ाई और भी मजबूती से लड़ी जाएगी।कुड़मी समुदाय की मांग किसी भी हाल में स्वीकार नहीं लक्ष्मी नारायण मुंडा ने साफ शब्दों में कहा कि आदिवासी समाज कुड़मी समुदाय की अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल किए जाने...

RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी पार्टी से इस्तीफा देकर BJP में हुए शामिल

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे में आने जाने का सिलसिला जारी है। साथ ही नेताओं अपनी पार्टी से लगातार इस्तीफा दे रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज यानी 22 अक्टूबर को बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बिहार चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पार्टी की सदस्यता दिलवायी। बता दें कि अनिल कुमार सहनी के साथ कई और नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।यह भी पढ़े : टिकट...

Godda: पोती के साथ सो रही वृद्धा की गला रेतकर निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Godda: जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के गोराडीह गांव में 65 वर्षीय महिला सोना भानु खातून की बीती रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला घर में अपनी चार साल की पोती के साथ अकेली सोई हुई थी। यह दिल दहला देने वाली वारदात सुबह तब सामने आई, जब वह देर तक घर से बाहर नहीं निकली।Godda: धारदार हथियार से निर्मम हत्या ग्रामीणों ने जब घर में जाकर देखा तो सोना भानु खातून मृत अवस्था में पाई गईं। उनके गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के स्पष्ट निशान थे। इस निर्मम हत्या से गांव में सनसनी फैल...

BHOJPUR में बर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी, 2 की मौत

भोजपुर: भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर बुधवार की रात बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी में बालू घाट पर काम कर रहे सारण (छपरा) निवासी दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद जख्मी युवक को वहां मौजूद लोगों ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उससे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वही घटना की सूचना पाकर एसपी नीरज कुमार सिंह, कोईलवर एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह एवं कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दियारा इलाके में स्थित कमालूचक बालू घाट पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।

जानकारी के अनुसार मृतकों में सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी हूंगी महतो का 20 वर्षीय पुत्र विकाश महतो एवं तुलसी राय का 40 वर्षीय पुत्र सुदर्शन राय शामिल है। जबकि जख्मी युवक भी सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी स्व.रजक महतो का 40 वर्षीय पुत्र पूर्णवासी महतो है।

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- सुपौल में विपक्ष पर बरसे CM NITISH

BHOJPUR BHOJPUR BHOJPUR

BHOJPUR

Related Posts

बिहार चुनाव के लिए JDU ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों...

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव की बिगुल बज चुका है। साथ ही पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है और दूसरे...

विश्व हृदय दिवस पर IMA के बैनर चले आरा रेड क्रॉस...

आरा : विश्व हृदय दिवस पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के बैनर चले आरा रेड क्रॉस सोसाइटी के समीप से स्थानीय डॉक्टरों ने सोमवार...

दीपांकर, कुणाल, सुदामा पहुंचे आरा, जवनिया व नौरंगा गांव के लोगों...

आरा : भाकपा (माले) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, आरा सांसद सुदामा प्रसाद और काराकाट विधायक अरुण सिंह, डुमरांव विधायक अजित कुमार सिंह,...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel