Money Laundering रांचीः कांग्रेस नेता और मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर के यहां मिले 25 करोड़ कैश मामले में नया अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार ED द्वारा जब्त नोटों का ढेर इतना बड़ा है...
Money Laundering
रांचीः कांग्रेस नेता और मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर के यहां मिले 25 करोड़ कैश मामले में नया अपडेट सामने आया है।
जानकारी के अनुसार ED द्वारा जब्त नोटों का ढेर इतना बड़ा है कि मशीनें गिनते-गिनते थक जा रही है। इसी दौरान कैश गिनने के लिए और भी मशीने मंगाई गई हैं।
अब इन पैसों को ईडी अपने साथ ले जाने के लिए 6 बक्से मंगाए हैं। इसके साथ ही 6 बक्से और मंगाई गई है। इन बक्सों में कैश भरकर ले जाया जाएगा।
इसके साथ ही कई और ठिकानों से भी कैश मिलने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार अब तक कुल 35 करोड़ रुपए बरामद किये जा चुके हैं।