BHAIYAAJI TRAILER : “ भैया जी आएंगे तब तबाही मचाएंगे…..

बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज बाजपेयी एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. मनोज बाजपेयी की अपनी अगली फिल्म के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बनाने वाले हैं. मनोज की फिल्म भैयाजी उनकी 100वीं फिल्म होने वाली है. आज फिल्म BHAIYAAJI TRAILER जारी कर दिया गया है. इस फिल्म का ट्रेलर एकदम शानदार है.  लोगों के द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

ट्रेलर की शुरुआत में एक व्यक्ति लगातार पूछता है “कौन है भैया जी”  आगे फिल्म का सबसे जानदार डायलॉग आता है एक आदमी कहता है “ वो रॉबिनहुड नहीं उसका बाप है” .  ऐसे ही कई और भी डायलॉग हैं जो फिल्म में जान डालते हैं एक सीन में मनोज कहते हैं “ निवेदन नहीं नरसंहार होगा “ और ट्रेलर के लास्ट में एक डायलॉग है “भैया जी आएंगे तब तबाही मचाएंगे”.

आपको बता दें फिल्म इसी महिने 24 तारीख को यानी 24 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Share with family and friends: