Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

JAMUI में हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन

जमुई: जमुई में बीते 5 मई को अधेड़ का शव बरामदगी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। बता दें कि बीते 5 मई को जमुई के नगर थाना क्षेत्र के कुंदरी थाना इलाके के नहर किनारे एक अधेड़ का शव बरामद हुआ था।

मृतक की पहचान स्थानीय शंकर सिंह के रूप में की गई। मृतक भुट्टा बेचता था। पुलिस जाँच के दौरान पता चला कि कुछ दिन पहले ही एक स्थानीय युवक के साथ कहा सुनी हुई थी। पुलिस ने जब युवक को तलाश करना शुरू किया तो वैज्ञानिक अनुसंधान में पता चला कि युवक फ़िलहाल किउल थाना इलाके में है। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और उसने बताया कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ अधेड़ की पीट कर और गला दबा कर हत्या की थी।

जमुई से ब्रजमोहन भगत की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ऐतिहासिक रहा Mauritius सरकार द्वारा आयोजित भोजपुरी महोत्सव

JAMUI JAMUI

JAMUI

Highlights

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...