हजारीबाग से एनडीए प्रत्याशी MANISH JAISWAL ने आज जनसभा को संबोधित किया, अपने संबोधन में उन्होंने हजारीबाग और रामगढ़ की जनता से भाजपा को वोट देने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की अपील की.

मनीष जायसवाल ने कहा कि यदि आप राम राज चाहते हैं तो आपको तीसरी बार नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना होगा. यहां के सांस्कृतिक धरोहरको बचाने का काम करना है तो कमल पर वोट देना होगा.

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के 60 सालों के राज में इस देश का कोई विकास नहीं हुआ. देश की गरीबों की किसी ने चिंता नहीं किया, इसकी चिंता सिर्फ नरेंद्र मोदी ने किया है. नरेंद्र मोदी का सपना है 2047 तक भारत में हर व्यक्ति का अपना घर हो , सभी सुखी रहे यह सपना तभी संभव हो सकता है जब आप 5 साल में एक बार रिनीवल करेंगे.
20 मई को 2 नंबर पर बटन दबाकर अपने देश को समृद्ध बनाने के लिए वोट जरुर दें. मुझे पूरा यकीन है कि हजारीबाग और रामगढ़ की जनता एक बार फिर अपनी आस्था कमल फूल पर ही रखेगी.
Manish Jaiswal पहुंचे Hazaribagh बार एसोसिएशन, जनसंपर्क कर अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन
Highlights