ROHINI ACHARYA के चुनाव प्रचार में पहुंचे तेजस्वी, केंद्र की सरकार पर किया जम कर प्रहार

ROHINI ACHARYA

ROHINI ACHARYA

सारण: लोकसभा चुनाव पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार आज खत्म हो जायेगा। चुनाव के पांचवें चरण में बिहार के पांच सीटों पर सोमवार को मतदान होना है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेस्जवी यादव ने ताबड़तोड़ जनसभाएं की। अंत में तेजस्वी अपनी बहन के चुनाव प्रचार में सारण पहुंचे और वहां उन्होंने भाजपा और वर्तमान केंद्र सरकार पर जम कर हमला बोला।

सारण में तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दस वर्षों से मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्होंने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। मैं तो प्रधानमंत्री के वादों का रिकॉर्ड लेकर चलता हूं जिसमें उन्होंने सबसे पहली घोषणा की थी कि बिहार को स्पेशल स्टेटस, स्पेशल स्टेटस और स्पेशल अटेंशन देंगे लेकिन वह आज दस वर्ष बीत जाने के बावजूद नहीं मिला।

उन्होंने बंद चीनी मिलों को शुरू करने की बात कही थी, उन्होंने रोजगार देने की बात कही थी लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं कर सके। किसानों की आय दुगुनी करने, सबको पक्का मकान देने, काला धन वापस लाने की बात कही थी, क्या हुआ आप सब जानते हैं। दस वर्षों से मोदी केंद्र में प्रधानमंत्री हैं और सारण में दस वर्षों से राजीव प्रताप रूडी सांसद हैं और दोनों ने कुछ भी नहीं किया।

राजीव प्रताप रूडी सत्ताधारी दल के नेता हैं लेकिन विकास नहीं कर सके। सारण का विकास मेरे पिता लालू यादव ने किया और उन्होंने सारण में रेल चक्का फैक्ट्री और विश्वविद्यालय की स्थापना की। लालू जी के बाद आज तक किसी ने सारण का विकास नहीं किया। पीएम मोदी सात बार आये, रोड शो किया, भाषण दिया प्रचार में हर संभव काम किया लेकिन बिहार के विकास के लिए क्या किया एक बार भी नहीं बताया।

जनता के लिए पढाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, नौकरी-रोजगार, पलायन, निवेश, किसानों का मुद्दा है लेकिन प्रधानमंत्री इस पर बात ही नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि हम तो पूरा बिहार घूम रहे हैं और हम देख रहे हैं कि जनता इस बार पूरी तरह से बदलाव के मूड में है। देश में हमारी सरकार बनेगी तो हम गैस सिलिंडर 500 में देंगे, गरीब महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख रुपया देंगे, 200 यूनिट बिजली फ्री में देंगे, एक करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। हमारा वादा पक्का वादा है और गारंटी है कि सभी वादे पुरे होंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना में कांग्रेस का PRESS CONFERENCE, सलमान खुर्शीद ने कहा..

ROHINI ACHARYA ROHINI ACHARYA ROHINI ACHARYA ROHINI ACHARYA

ROHINI ACHARYA

Share with family and friends: