Wednesday, July 2, 2025

Related Posts

 तेज रफ्तार का कहर, बालू लदा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत

बिहटा : शनिवार की सुबह बिहटा सरेमरा पथ के थाना क्षेत्र के बसौढा गांव के समीप तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दिया। जहां इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल है। मृतक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अदला गांव निवासी स्व. राजेश यादव का पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान अदला गांव निवासी रामाधार यादव के रूप में हुई है।

इधर, मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहटा सरमेरा पथ को जाम कर दिया। साथ ही बालू लदे ट्रक में आग लगा दी जिसके बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुकी है। करीब दो घंटे बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। इधर, घटना के बाद से ट्रक का चालक फरार बताए जा रहा है।

यह भी पढ़े : लूट मामले का खुलासा, 4 लुटेरे अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अवनीश कुमार की रिपोर्ट