पटना : लोकसभा का चुनाव हुआ नहीं कि बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी गठबंधन की जीत सुनिश्चित कर दी। उन्होंने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि 5वें चरण के चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन की जीत तय हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन 300 के पार हो होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर की शहजादे की उम्र के आधार पर सीटें मिलेंगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब समझ लीजिए उम्र के हिसाब से 300 पार। प्रधानमंत्री मोदी को ये भी नहीं पता बिहार में कितनी सीटें हैं। गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि 2015 में भी भविष्यवाणी की गई थी। नतीजे क्या आए थे। सारी भविष्यवाणी और दावे फेल हो जाएंगे।
यह भी पढ़े : ‘बौखलाहट में अनाप-शनाप व दिशाविहीन बातें करते हैं तेजस्वी’
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट