सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

सुपौल : जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-57 पर मझौआ पुल के समीप ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार लोगों ने बताया कि फारबिसगंज की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने रौंद दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने उसे राघोपुर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के क्रम में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

वहीं दूसरे युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान अंजारुल शेख उम्र 30 वर्ष पिता हिलन शेख रामनगर मुरीदाबाद निवासी के रूप में हुई। वहीं मृतक की पहचान हिरा शेख उम्र 33 वर्ष पिता हेलन शेख जगदीशपुर रामनगर मुरीबादबाद निवासी के रूप में हुई।

जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल राघोपुर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति बंगाल से मधुबनी जा रहा था। बताया कि 112 की पुलिस ने घायल व्यक्ति रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया। दोनों व्यक्ति का हालात काफी गंभीर था। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर करने के दौरान एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दूसरे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया कि घटना को लेकर राघोपुर एवं प्रतापगंज पुलिस को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़े : कलयुगी पिता ने रची पुत्र के हत्या की साजिश, 5 माह बाद मृतक का शव बरामद

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अजय सिंह की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img