Dhanbad : धनबाद के सिंदरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन किसी ने किसी घर में चोर सामान उड़ा कर ले जा रहे हैं। आलम यह है कि अब स्थानीय लोगों में चोरी को लेकर खौफ पैदा हो गया है।
इसी दौरान सिंदरी क्षेत्र में सिंदरी के एल टाइप 218 एवं 253 में चोरी की घटना हुई है। चोरों ने एल टाइप 218 में करीब तीन लाख का जेवरात और करीब 40 हजार कैश लेकर रफू चक्कर हो गए।
चोरी की घटना के समय घर से बाहर थे सदस्य
जानकारी के अनुसार एल टाइप 253 में रहने वाले परिवार के सदस्य घर से बाहर है जिसके कारण अभी तक कितने की चोरी हुई है इसका पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : 10 लाख की रंगदारी, दो को पड़ गई भारी, फिर जो हुआ…
परिवार वालों के आने के बाद ही पता चल पाएगा। भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि लिखित आवेदन देने के बाद भी किसी तरह के कोई कार्रवाई नहीं हुआ है।