Palamu – पलामू से एक अत्यंत ही सनसनीखेज खबर निकलकर सामने आ रही है जहां एक कुएं में डूबने से करीब 35 बंदरों की दर्दनाक मौत हो गई। इस खबर ने पूरे इलाके साथ-साथ राज्य को भी झकझोर कर रख दिया है।
ये भी पढ़ें- Bokaro : आसमान से गिरा कहर, एक बच्चे की मौत, 5 घायल…
किसी को यह समझ में नहीं आ रहा है कि एक साथ 35 बंद आखिर कुंए में कैसे आए। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।
पांकी के सोरठ गांव की है घटना
यह घटना पलामू के पांकी के सोरठ गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस घटना का पता तब चला जब गांव के कुछ ग्रामीण गाय, बकरी चराने जंगल गए हुए थे इसी दौरान उनको अजीब तरह की बदबू आने लगी पर आस-पास कुछ नजर नहीं आया।
ये भी पढ़ें- Breaking : झाड़ी में भगत का शव मिलने से मची सनसनी…
इसी दौरान जब ग्रामीणों ने जांच करने पर एक कुंए के पास गए तो वहां का हाल देखकर ग्रामीणों की आंखे खुली की खुली रह गई। वहां उन्होंने देखा कि कुंए के अंदर पानी में कई बंदरों के शव पानी में तैर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बंदरों की मौत कई दिनों पहले ही हुई होगी।
प्यास बुझाने के लिए कुंए में जाने की आशंका
घटना जा सूचना गांव में मिलते ही खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। घटनास्थल पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। आशंका जताई जा रही है कि प्यास के मारे सभी बंदर कुंए के पास आए होंगे। प्यास बुझाने के लिए एक बाद एक बंदर अंदर घुसे होंगे फिर बाहर निकल नहीं पाए होंगे।
ये भी पढ़ें- Loksabha Election को लेकर महुआ मांझी का बड़ा दावा, पढ़िए क्या कहा…
घटना के बाद पलामू वन विभाग के डीएफओ का ने कहा कि प्यास के मारे सभी बंदर कुंए में उतरे होंगे फिर वे बाहर नहीं निकले। डीएफओ ने कहा कि मामले की जांच के लिए वन विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया है। जांच के बाद ही सबकुछ साफ हो पाएगा।