उत्तर से दक्षिण तक मौसम का कहर, केरल में बाढ़ और बारिश से 41 की मौत

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, नैनीझील का पानी पहली बार नयना देवी मंदिर के अंदर तक पहुंचा

नई दिल्ली : उत्तर से दक्षिण तक मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. केरल में बाढ़ और बारिश से अब तक 41 लोगों की मौत हो गई है. वहीं उत्तराखंड में आज लगतार तीसरे दिन भारी बारिश का अलर्ट है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अगले 24 घंटे में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं केरल में आज बांधा खोले जाने से नदियों का जल स्तर बढ़ सकता है. केरल के दस बांधों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त

उत्तराखंड में भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट है, ऐसे में हालात पहले से और खराब हो सकते हैं. पिछले 24 घंटे में डेढ़ सौ मिलीमीटर से भी ज्यादा मूसलाधार बारिश ने नैनीताल की खूबसूरती को जैसे पानी में समा लिया है. नैनीझील का पानी पहली बार नयना देवी मंदिर के अंदर तक पहुंच गया है. झील के पानी यहां से पैदल आने जाने वालों को भी परेशानी हो रही है. मूसलाधार बारिश की वजह से नैनीताल में जबर्दस्त लैंडस्लाइड भी शुरू हो गया है

केंद्र सरकार ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

पूरे राज्य के हालात पर नजर रखने के लिए देहरादून में कंट्रोल रूम बनाया गया है. सीएम पुष्कर धामी भी कंट्रोल रूम के जरिए राहत और बचाव के काम का जायजा ले रहे हैं. उत्तराखंड के हालात को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से चारधाम यात्रा को रोक दिया गया है.

24 अक्टूबर तक तेज बारिश की संभावना

केरल में लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य सरकार ने 11 बांधों को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. इसलिए निचले इलाकों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है. एशिया के सबसे ऊंचे आर्क डैम में शामिल इडुक्की बांध के दरवाजे भी आज खोल दिये जाएंगे. 2018 में जब इडुक्की बांध के दरवाजे खुले थे तब पेरियार नदी के आस-पास बसे इलाकों में भारी तबाही आई थी और फिर से वैसी ही तबाही आने की आशंका है.

BIG BREAKING : NMCH में फिर से कोरोना का कहर: अधीक्षक, उपाधीक्षक समेत 12 डॉक्‍टर पॉजिटिव

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 2 =