सहनी ने चुनाव को लेकर मतदाताओं, कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद, जताया आभार

सहनी ने चुनाव को लेकर मतदाताओं, कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद, जताया आभार

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज फेसबुक लाइव आकर कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और आभार जताया। उन्होंने कहा कि उम्मीद के मुताबिक, इंडिया गठबंधन को परिणाम नही मिला लेकिन, पिछली बार से सीटें भी बढ़ी और वोट प्रतिशत भी बढा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि निराश होने की जरूरत नहीं है हमलोग संघर्ष करते रहेंगे, सफलता जरूर मिलेगी।

इस बार हमारे गठबंधन के वोट में बड़ी वृद्धि हुई है – मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव में करीब 4.08 करोड़ वोट पड़े थे। जिसमें से एनडीए को 53 प्रतिशत और यूपीए को 32 प्रतिशत यानी 1.29 करोड़ वोट मिले थे लेकिन 2024 के चुनाव में कुल 4.34 करोड़ वोट पड़े जिसमें एनडीए को 2.05 करोड़ तथा इंडिया गठबंधन को 1.70 करोड़ वोट आए। इससे साफ है कि हमारे गठबंधन के वोट में बड़ी वृद्धि हुई है। उन्होंने माना कि सीवान और पूर्णिया जैसे क्षेत्रों में वोटों में बंटवारा भी हुआ, नहीं तो और वोट में वृद्धि होती।

नीतीश कुमार इस साल ही चुनाव कराने की कोशिश करेंगे – VIP प्रमुख

सहनी ने अपने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहने की बात करते हुए कहा कि ऐसे तो विधानसभा का चुनाव अगले वर्ष होना है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार इस साल ही चुनाव कराने की कोशिश करेंगे। इसलिए हमें पंचायत और बूथ तक पार्टी को मज़बूत करने की जरूरत है। सहनी ने इस चुनाव के परिणाम को उत्साहजनक बताते हुए कहा कि हमलोगों के संघर्ष और मेहनत का ही परिणाम है कि एनडीए 400 सीट तक नहीं पहुंच सका, वरना संविधान बदलना तय था। यह हमलोगों के लिए बड़ी जीत है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव की समीक्षा की जाएगी और आगे की तैयारी के लिए जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी।

यह भी पढ़े : आरा में राहुल का मोदी पर तंज, कहा- ये गरीबों की नहीं अरबपतियों की है सरकार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: