पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। एनडीए के सरकार गठन पर विपक्षी दलों के नेता एनडीए गठबंधन पर लगातार हमलावर हैं। खास कर विपक्षी दल के नेता बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर हैं।
इसी कड़ी में भाकपा माले विधायक महाबली सिंह यादव ने एक बार फिर एनडीए गठबंधन पर तंज कसा और कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत में नहीं है। ऐसे में उसे अपने सहयोगी दलों के सहारे सरकार बनाना पड़ रहा है। सहयोगी डॉन में जनता दल यूनाइटेड और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी की अहम् भूमिका है। दोनों ही नेता अपने राज्य के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं।
अब देखना है कि जब दोनों ही सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं तो क्या उनकी मांग मानी जाती है या नहीं। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार यह भी देखना है कि दोनों नेता अपना फर्ज जनता के प्रति कितना निभा पाते हैं। कई मुद्दे हैं उस पर भी ये लोग क्या करते हैं।
RJD ने सीएम नीतीश से पूछा सवाल, ‘कब दिलाएंगे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा?’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
CPI-ML CPI-ML
CPI-ML