जमशेदपुर : सरायकेला पुलिस लाइन में पदस्थापित सिपाही आर्मर दिलीप सिंह शुक्रवार दोपहर गोली लग गई. बता दें कि गोली सिपाही के सीने में लगी है. साथी पुलिसकर्मियों के सहयोग से जवान को पहले सरायकेला सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा मुख्य अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. जहां जवान का ईलाज चल रहा है. बता दें कि घटना उस वक्त हुई जब वह अपनी बंदूक की सफाई कर रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी टीएमएच पहुंचे और जवान का हाल जाना. फिलहाल जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
रिपोर्ट : लाला जबीं
पर्यटन मंत्री नारायण साह के बेटे की दबंगई, बागीचे में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर तानी बंदूक, फिर…