पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए एक नसीहत भी दी है। विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपने पद की गरिमा को बचा कर रखें। खुलेआम प्रशासन को धमकी देना उनके लिए शोभा नहीं देता। उन्होंने धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल नहीं करें, आपसे कोई डरने वाला नहीं है। उन्होंने तेजस्वी से सवाल किया और कहा कि आप धमकी भरा भाषा और गुंडागर्दी से बाहर क्यों नहीं निकलते हैं। आप कहते हैं हिसाब किताब करेंगे तो आप क्या हिसाब करेंगे, हिसाब जनता कर रही है।
Highlights
बची खुची हिसाब भी जनता विधानसभा चुनाव में करेगी। अभी आपके माता पिता का राज नहीं है अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है। यहां कानून का राज स्थापित होगा। आप जिस राज को लाने का प्रयास कर रहे हैं वह नहीं होगा और जनता डरने वाली भी नहीं है। आपकी भाषा एक आपराधिक मानसिकता का सूचक है और आप एक संवैधानिक पद पर हैं। आप कहते हैं कि आपके पास फोटो है, साक्ष्य है तो आप एक संवैधानिक पद पर बैठे हैं और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक करिये।
आपकी इस भाषा को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। बता दें कि तेजस्वी यादव ने शनिवार को छपरा चुनावी हिंसा में मृतक के परिवार से मुलाकात के दौरान कहा था कि समय आने पर सबका हिसाब किताब करेंगे। वहीं नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में तेजस्वी ने कहा था कि उनके पास सबका फोटो और वीडियो है।
यह भी पढ़ें- Tejashwi ने सरकार पर साधा निशाना, कहा ‘डबल इंजन की सरकार में…’
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Deputy CM Deputy CM Deputy CM
Deputy CM