ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के धोबी मो हल्ला में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया, घटना के बाद मौके पर डोरंडा पुलिस और हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

गोलीबारी की घटना जावेद के घर के पास हुई।   हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि गोली चलाने का आरोप मो अली, आरिफ, शहबाज और अन्य लोगों पर है। इसको लेकर पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार  घटना स्थल पर सीसीटीवी लगा हुआ है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। जावेद और अली गुट के बीच पिछले कई साल से जमीन का विवाद चल रहा है।

ताबड़तोड़ फायरिंग –

इस घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने नजर आ रहा है। एक जमीन को लेकर दोनों गुट के लोग दावा करते हैं कि उनकी जमीन है।

20 डिसमिल जमीन को लेकर पूरा विवाद चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। गोली चलाने वाले आरोपितों को छोड़ा नहीं जाएगा।

मौके पर मौजूद लोग मो अली पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे थे। मो अली को रांची पुलिस के द्वारा जिला बदर किया गया है। जांच में यह बात सामने आती है कि मो अली रांची में आकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है तो पुलिस अली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img