Thursday, July 31, 2025

Related Posts

लोन से तंग आकर महिला ने खुदकुशी करने का किया प्रयास, अस्पताल में भर्ती

पूर्णिया : पूर्णिया में एक महिला ग्रुप लोन के तकादा से परेशान होकर खुदकुशी करने का प्रयास की। हालांकि एन वक्त पर उनकी बेटी ने उन्हें देख लिया और फंदे से उन्हें उतारा। जिसके बाद परिजनों की मदद से उसे इलाज के लिए पूर्णिया राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (GMCH) में भर्ती कराया गया। जहां जीएमसीएच के चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर बताया है। ग्रुप लोन से परेशान महिला की पहचान सदर थाना क्षेत्र के आनंद नगर बेलौरी निवासी संजय चौधरी की पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में हुआ है।

दरअसल, महिला के उसके पड़ोस की एक दूसरी महिला ने बहला फुसलाकर एक साथ पांच बैंकों से उनके नाम पर लोन का रुपए उठा कर फरार हो गई। जिसके बाद लोन वालों ने रुपए के लिए उन्हें परेशान करने लगा। घटना के बाबत महिला की बेटी शारदा कुमारी ने बताया कि ग्रुप लोन वाले नाबार्ड के अनिल सर रुपए मांगने आए थे और काफी कुछ भला बुरा कहने लगे। मम्मी के पास रुपया नहीं था तो मम्मी रुपया कहां से देती और घर में जाकर उन्होंने फांसी लगा ली। जब सर को मम्मी की बारे में बताएं तो उन्होंने कहा मरी तो नहीं है ना मर जाती तो रुपया माफ हो जाता।

यह भी पढ़े : पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के आवास के सामने से छिनतई, अपराधी फरार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

श्याम नंदन की रिपोर्ट

 

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe