पटना सिटी : बिहार की राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के अरियाग टोला कोलहर में आज यानी आठ जुलाई को 71 वर्षीय शर्वी यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जिस समय अपराधियों ने हत्या की है उस समय शर्वी यादव घर में सो रहे थे। सोए अवस्था में शर्वी यादव के ऊपर अपराधियों ने माथे गोली मारी।
घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना पटना के फतुहा एसडीपीओ निखिल कुमार ने मौके वारदात पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है। पटना के फतुहा एसडीपीओ ने बताया कि शर्वी यादव की हत्या मामले में उनके पुत्र राजकुमार यादव द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। हत्या का मामला थाने में दर्ज कर लिया गया है। शर्वी यादव की हत्या रविवार की रात दो बजे की गई है।
आपको बता दें कि शुरुआती जांच में हत्या के अनुसंधान के क्रम में पाया गया है कि शर्वी यादव के पोते नीरज कुमार द्वारा शर्वी यादव की हत्या की गई है। हत्या का आरोपी फरार हो गया है। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मौके पर एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को बुला लिया गया है। मनोवैज्ञानिक तरीके से हत्याकांड की जांच की जा रही है। दादा की हत्या करने में पोते की संलिप्ता पाई गई है।
यह भी पढ़े : फिर बारिश से हुआ जलजमाव, लोग घर में रहने को हुए विवश
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
उमेश चौबे की रिपोर्ट