आवेदन में कहा गया है कि छात्र के साथ मारपीट और गलत व्यवहार किया गया है। उसके बदन में नाखून और दांत के दाग भी हैं। इस पूरे मामले को लेकर बाल कल्याण समिति ने जानकारी दी है कि आवेदन मिल चुका है और पीड़िता से पूछताछ की जा चुकी है।
Hazaribagh : दर्द से कराह रही थी बच्ची
बच्ची को न्याय के लिए आगे कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं उन्होंने इस बाबत कटकमदाग थाना से भी संपर्क स्थापित किया है। पीड़िता के पिता ने भी कहा कि यह घटना दो दिन पहले की है। बच्ची इतनी घबराई हुई थी कि उन्होंने इसकी जानकारी माता-पिता तक को नहीं दी। जब वह दर्द से कराह रही थी तो उसने अपनी दादी को सारी बात बताई है।
ये भी पढ़ें- Breaking : हेमंत सरकार के इस मंत्री के ऊपर हुआ केस दर्ज, ये है मामला…
आर्यावर्त वैदिक गुरुकुल में यह घटना मंगलवार की है। छात्रा बुधवार को घर में एक पूजा अनुष्ठान में हिस्सा लेने के लिए आई थी। तभी इस बात का खुलासा हुआ। पिता का यह भी कहना है कि गुरुकुल में बच्चियों के साथ गलत व्यवहार और मारपीट की घटना पहले भी हो चुकी है। उन्होंने गुहार लगाया है कि बच्ची को न्याय मिले।