शेखपुरा: शेखपुरा पुलिस ने प्रेम प्रसंग में घर से फरार हुई युवती को पश्चिम चंपारण से बरामद की है। पुलिस के अनुसार एक युवती करीब डेढ़ वर्ष पहले घर से फरार हो गई और पश्चिम चंपारण अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। मामले में युवती के पिता ने शेखपुरा के चेवाड़ा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए लड़की का लोकेशन ट्रैक किया और लड़की को पश्चिम चंपारण से बरामद कर लिया।
हालांकि पुलिस की कार्रवाई के दौरान युवती का प्रेमी भागने में सफल रहा।मामले को लेकर चेवाड़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटी की अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर मामले में छानबीन करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तकनीकी सहायता से युवती का लोकेशन ट्रैक किया और फिर उसे पश्चिम चंपारण से बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि युवती ने पूछताछ में बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी पश्चिम चंपारण के रामनगर थाना क्षेत्र के एक युवक दमन सिंह राजपूत से बात करते हुए प्यार हो गया। दोनों लगातार बातचीत करते रहे और फिर वह करीब डेढ़ महीने पहले अपने घर से भाग कर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई जहां दोनों ने शादी रचा ली और साथ रहने लगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Nawada में जनता दरबार में 3 मामले निष्पादित
शेखपुरा से कुमार सुदीप की रिपोर्ट
Instagram Instagram Instagram
Highlights

