कांग्रेस प्रभारी GA Mir बोल पड़े-बिहार में 27% आरक्षण है तो झारखंड में क्यों नहीं…

GA Mir

Ranchi : बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी जीए मीर (GA Mir) का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि हम बीजेपी नहीं है जो कि सिर्फ बात रखते है हम जनता की भी बात सुनते हैं। आगे कहा कि जिनको जो टास्क दिया गया है वह कहां तक पहुंचा इन सब पर चर्चा हुई है। इस दौरान यूथ कांग्रेस का एक कार्यक्रम की लांचिंग की गई है।

बैठक में ओबीसी के तमाम नेताओं से एक साथ बैठक हुई जिसके बाद कुछ अच्छे सुझाव भी निकल कर सामने आए हैं। जिला अध्यक्ष के साथ भी एक बैठक रखी गई। 5 अगस्त से 20 अगस्त तक कांग्रेस की ओर से एक कार्यक्रम चलाया जाएगा।कांग्रेस ने मन की बात नहीं होती है जनता की बात सुनी जाती है। अगली रणनीति क्या होगी और जनता की फीडबैक क्या होगी इसपर भी चर्चा हो रही है।

GA Mir : 27% से 14% आरक्षण किसने किया यह किसी से छुपा नहीं है

आगे आरक्षण वाले बयान पर उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश ने या बिहार ने 27% आरक्षण दिया गया है तो झारखंड में क्यों नहीं। 27% से 14% आरक्षण किसने किया यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। कई विधेयक हमने भेजा लेकिन अब तक इसपर पहल नहीं हुई है। झारखंड में हमारा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने जाएगा ताकि पता चले कि 27% ओबीसी आरक्षण का विधेयक पर क्या हुआ। हमारी सरकार 27% आरक्षण लाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है।

Share with family and friends: