दलित-पिछड़े अधिकारियों को चुनाव ड्यूटी से अलग किया जा रहा-तेजस्वी

पटनाः चुनाव आयोग के द्वारा दिलीप कुमार झा पर की गई कार्रवाई के बाद तेजस्वी नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है.

बता दें कि राजद ने चुनाव आयोग से मिलकर दिलीप कुमार झा के विरुद्ध शिकायत की थी और कहा था कि एक दागी अधिकारी को बगैर किसी नोटिफिकेशन के डेप्यूटेशन पर लाकर चुनाव में लगाया गया है, जबकि चुनाव आयोग के निर्देश पर इस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी और एक माह पहले ही इसका तबादला किया गया था.

ताजा मामले में तेजस्वी यादव ने कहा है कि मुंगेर प्रशासन ने एक थाना अध्यक्ष सहित चुन-चुन कर पासवान, यादव, मुस्लिम और वैश्य समाज के 10 पुलिस अधिकारियों को चुनाव कार्य से अलग किया है.

तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोलते कहा कि नीतीश कुमार पर अब नंगई पर उतर गए है. चुनाव में शराब परोसा जा रहा है. शराब बांट कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है. लेकिन, पलटू राम कुछ भी कर लें राजद चुनाव जीत रहा है.

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके बल्कि एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें केवट पंचायत के दिघिया महादलित टोला में सत्ता पक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा पैसे का वितरण किया जा रहा है.

रिपोर्टः शक्ति

अब दलित पिछड़े के बच्चे भी करेंगे विदेशों में पढ़ाई, देखिये झारखंड बजट की अन्य घोषणाएं

Jharkhand Budget 2022-23 : वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया बजट, पिछले साल की तुलना में बढ़ी राशि

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − fifteen =