Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Dhanbad: कुड़मी समाज का फिर से शुरू होगा आंदोलन, 2 नवंबर से महारैली की शुरुआत

Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की। समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को धनबाद में महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मंटू महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को सभा और रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों में कुड़मी जनजाति समाज के लोग जुटेंगे।Dhanbad: 2 नवंबर से कुड़मी समाज की महारैली की शुरुआत रैली झारखंड के सभी...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर कराएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने आज बड़ी बात कह दी है। इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी योजनाओं पर बात की। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया। अब हम जीत के बाद यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।तेज प्रताप ने लालटेन युग के अंत...

Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Kairo : जिला अंतर्गत कैरो थाना क्षेत्र के खरता पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुल के टूट जाने से क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कैरो प्रखंड को कई गांवों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसके क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हैं। वाहन तो दूर, अब पैदल पार करना भी जोखिम भरा हो गया है।Kairo : ग्रामीणों में भारी...

Again Paper Leak : यूपी एसटीएफ ने अब सीएसआईआर नेट पेपर में पकड़ी धांधली, परीक्षा सेंटर प्रभारी गिरफ्तार

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

लखनऊ : Again Paper Leakयूपी एसटीएफ ने अब सीएसआईआर नेट पेपर में पकड़ी धांधली, हुई गिरफ्तारी भी। नीट यूजी 2024 के पेपर लीक का प्रकरण भी ठंडा भी नहीं पड़ा और मामले की सीबीआई जांच जारी है लेकिन पेपर लीक के रैकेट से जुड़े लोग बेखौफ अपने काम में लगे हुए हैं। इसकी पुष्टि आज यूपी के मेरठ में एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की कार्रवाई में हुई है। यूपी के मेरठ में सीएसआईआर नेट परीक्षा 2024 के दूसरे दिन शुक्रवार को सुभारती यूनिवर्सिटी में नए साफ्टवेयर के मदद से की जा रही धांधली मय सबूतों का एसटीएफ ने खुलासा किया। साथ ही परिसर में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज अरुण को गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ ने सर्च ऑपरेशन में जुटाए इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, चार अभ्यर्थी हिरासत में

पूरे मामले की पुष्टि यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने की। उन्होंने बताया कि देश में सीएसआईआर नेट परीक्षा 25 से 27 जुलाई तक आयोजित हो रही है। उसमें पेपर लीक जैसी कोई घटना न हो उसको लेकर सरकार के स्तर पर पहले से ही सतर्कता बरते जाने के क्रम में एसटीएफ पूरे कार्यक्रम पर पैनी निगरानी बनाए हुए थी। तभी आज 26 जुलाई को जानकारी मिली कि मेरठ स्थित सुभारती यूनिवर्सिटी में सीएसआईआर नेट परीक्षा सेंटर में ऑनलाइन परीक्षा में कुछ छात्रों के पेपर को स्क्रीन शेयर करके बाहर से सॉल्व करने की कोशिश की जा रही है। तुरंत एसटीएफ ने पेपर लीक करने वाले बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें नए तरह की धांधली सामने आई जिसमें बाहर से पेपर हल कराया जा रहा था। इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के साथ ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज अरुण को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनसे जुड़े चार अभ्यर्थियों को भी तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। पांचों से पूछताछ जारी है।

एनी डेस्क साफ्टवेयर में छुपे हैं पेपर लीक कराने वालों के राज

एसटीएफ का यह सर्च ऑपरेशन मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में चला। वहां सीएसआईआर नेट परीक्षा का सेंटर था। एसटीएफ ने यूनिवर्सिटी में बने परीक्षा सेंटर पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो एग्जामिनेशन लैब के सर्वर रूम से लोकल एरिया नेटवर्क के जरिए एक्स्ट्रा एडमिन कंप्यूटर मिला और सर्वर रूम में दो लैपटॉप बरामद किए गए। उन लैपटॉप में एनी डेस्क रिमोट एक्सेस टूल मिला। एसटीएफ को सर्च ऑपरेशन में परीक्षा केंद्र प्रभारी के पास से एक मोबाइल मिला जिसमें चार अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर और उनके सिस्टम का आईपी भी हाथ लगा। पुलिस की जांच में सामने आया कि इस आईपी को सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को शेयर किया गया था जिससे कि इन अभ्यर्थियों का स्क्रीन शेयर किया गया था और इनके पेपर को बाहर से सॉल्वर द्वारा हल किया जा रहा था। इसी क्रम में सीएसआईआर नेट के पहले दिन  25 जुलाई को की पाली में हुई परीक्षा में 11 अभ्यर्थी के नाम मोबाइल के डिलीट फाइल से मिले हैं जिसकी जांच अभी जारी है।

नीट यूजी पेपर लीक में इस्तेमाल हुआ था एनी डेस्क साफ्टवेयर, जांच जारी

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर और कितने अभ्यर्थियों के पेपर आरोपी सॉल्व करने की तैयारी में था और कितने लोगों के पेपर इसने पहले हल करवाए थे और कब से वह नइस नए साफ्टवेयर से धांधली कर रहा था। साथ ही इसकी भी पड़ताल जारी है कि हर अभ्यर्थी से पेपर सॉल्व कराने के लिए आरोपी ने कितने रुपये लिए थे। बता दें कि नीट यूजी 2024 के पेपर लीक कराने वाले आरोपियों के रैकेट ने इसी एनी डेस्क साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था जिसकी पुष्टि सीबीआई की जारी जांच में की गई है। सीबीआई ने नीट यूजी पेपर लीक के जांच में पाया कि झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल में बने परीक्षा केंद्र से पेपर लीक करने वालों ने एनी डेस्क साफ्टवेयर का इस्तेमाल किया और पेपर को सॉल्व कराते हुए तुरंत पटना में सवाल के जवाब भी शेयर करते हुए पेपर लीक का खेल रचा था। उस क्रम में पेपर लीक कराने वाले आरोपियों ने हर अभ्यर्थी से मोटी रकम वसूली थी जो 30 से 35 लाख प्रति अभ्यर्थी बताई जा रही है। यूपी के एडीजी एसटीएफ ने कहा कि मेरठ मामले की पड़ताल जारी है और हर बिंदु पर एसटीएफ की निगाहें हैं ताकि पेपर लीक के अंतर-प्रदेशीय सांठगांठ या लिंक को भी खंगाल लिया जाए। प्रयास यही है कि साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को कटघरे में लाकर नए कानूनों के तहत उन पर कानूनी शिकंजा कसा जाए।

Related Posts

पत्नी से पवन सिंह का गहराया विवाद! ज्योति सिंह को घर...

Desk. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ में एक बार फिर से बड़ा विवाद सामने आया है। उनकी पत्नी ज्योति...

8 साल में 3 Murder for Insurance: मेरठ के विशाल सिंघल...

मेरठ के विशाल सिंघल ने बीमा की रकम के लालच में 8 साल में मां, पत्नी और पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने...

इस शहर में बिल्ली पालने के लिए जरूरी होगा लाइसेंस, नियम...

Desk. राजधानी लखनऊ में अब पालतू बिल्ली पालने के लिए लखनऊ नगर निगम ने एक अहम फैसला लेते हुए पालतू बिल्लियों के लिए लाइसेंस...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel