आंगनबाड़ी केंद्र में घुसकर शराबी ने मचाया हुड़दंग, बच्चों के साथ मारपीट

बांका : रजौन प्रखंड अंतर्गत धौनी बामदेव पंचायत के मड़नी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र मड़नी-1 क्रमांक संख्या 36 संचालित है। जहां आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर सहायिका से दुर्व्यवहार करने और एक शराबी का हुड़दंग मचाने का मामला सामने आया है। यही नहीं आरोपी ने सहायिका के साथ छेड़खानी करने लगा। केंद्र पर तैयार पोषाहार भोजन को फेंक दिया और आंगनबाड़ी केंद्र को अंदर से बंद कर बच्चों के साथ मारपीट की। इससे आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे बुरी तरह से सहम गए और रोने लगे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान मड़नी गांव निवासी स्वर्गीय रूपनारायण सिंह के पुत्र मुरारी सिंह के रूप में हुई।

आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका वार्ड सदस्य सहित दर्जनभर लोगों ने रजौन थानाध्यक्ष के नाम आवेदन देकर मामले की छानबीन करते हुए नियमाकूल करवाई करने की गुहार लगाई है। सेविका अंजना देवी ने बताया कि पूर्व में भी मुरारी सिंह के द्वारा इसी तरह का दुर्व्यवहार किया गया था जो सामाजिक रूप से आगे से ऐसी गलती नहीं करने की बात कही गई थी। लेकिन आज पुन: आंगनबाड़ी केंद्र में घुसकर बच्चों के साथ मारपीट करते हुए पोषाहार भोजन को बर्बाद कर दिया एवं सहायिका के साथ छेड़छाड़ किया। जिसको लेकर रजौन थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हूं।

यह भी पढ़े : कांवरिया पथ में लुटेरों ने चाकू से हमला कर बम की कर दी हत्या

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

दीपक कुमार की रिपोर्ट