Vaishali में सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, 4 जख्मी

Vaishali

वैशाली: वैशाली (Vaishali) में एक सड़क हादसा में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए। घटना वैशाली थाना क्षेत्र के चकवस कोल्ड स्टोरेज के समीप की है जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार जख्मी हो गए। सभी मृतक और घायल मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे जो हाजीपुर के हरौली में स्थित बूढी मैया स्थान में पूजा कर लौट रहे थे।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दो अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

लोगों ने बताया कि ऑटो में कुल 11 व्यक्ति सवार थे जिसमें चार की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और घायलों के समुचित इलाज का व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  दिल्ली जाने वाली Indigo की फ्लाइट का हुआ एसी फेल

VAISHALI VAISHALI

VAISHALI

Share with family and friends: