गोपालगंज: बिहार में पूर्ण शराबबंदी और नशाबंदी है बावजूद इसके राज्य में शराब के साथ ही अन्य तरह के नशा के सामानों की तस्करी लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने गोपालगंज में वाहन जांच के दौरान चरस बरामद किया है। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के सुदीश कुमार और संदीप कुमार के रूप में की गई। जब्त चरस का मूल्य 10 Crore रूपये आंकी जा रही है।
10 Crore का चरस बरामद :
बताया जा रहा है कि गोपालगंज के कुचायकोट में पुलिस यूपी के सीमा से सटे बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जाँच कर रही थी तभी एक स्विफ्ट कार से करीब 73 किलो चरस बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि जब्त शराब की कीमत करीब 10 करोड़ रूपये आंकी जा रही है। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चरस नेपाल से गोपालगंज के रास्ते दिल्ली भेजा जा रहा था। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चरस के सतह दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- अयोग्य लोगों को पैसे लेकर बनाया गया Teacher, बीआरए विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट