जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर में अलकार्डाे हेल्थ केयर अस्पताल का उद्घाटन किया गया. रविवार को जिले के सिविल सर्जन एवं जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर शहर के कई प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधन के लोग मौजूद रहे. इस अस्पताल में कम दाम पर गरीबों का इलाज होगा.
बता दें कि उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी शामिल होना था, लेकिन कुछ कारण से वे उपस्थित नहीं हो सके. वहीं अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर अस्पताल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद अतिथियों को सम्मानित भी किया गया. इस अस्पताल में फिलहाल इमरजेंसी और ओपीडी सुविधा एवं फार्मेसी की सुविधा शुरू की गई है. वहीं कुछ ही महीनों में यहां 40 बेड एवं 10 आईसीयू बेड की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी.
रिपोर्ट : लाला जब़ी