Koderma Crime News : कोडरमा पुलिस ने जेवर उड़ाने वाले गैंग के दो चोरों को गिरफ्तार क्या है। दोनों की गिरफ्तारी सतगांवा थाना क्षेत्र से हुई है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम मोहम्मद चुन्नू आलम और मोहम्मद शमशाद है। दोनों आरोपी मूल रुप से नवादा के बुंदेलखंड थाना के साकिन तकिायपर के रहने वाले हैं।
Koderma Crime News : तांत्रित का वेशभूषा धारण कर झांसे में लिया
सतगांवा थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मरचोई के रहने वाले पंकज सिंह ने सतगांवा थाना में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में उन्होने बताया कि तांत्रित के वेशभूषा में तीन व्यक्ति उनके घर आए थे। जिसके बाद उन्होंने हमसे जालसाजी कर जेवर व पैसे की ठगी कर ली।
ये भी पढ़ें- Bollywood : चोटी के पीछे क्या है, राजकुमार राव के इस चोटी का राज क्या है…
मामला दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस रेस में आई और छापेमारी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी इलाके में तांत्रित की वेशभूषा धारण कर घूमते थे और लोगों से पैसे तथा जेवर की ठगी करते थे। इसके साथ ही इनका गैंग फाइलेरिया बीमारी ठीक करने के नाम पर भी लोगों से ठगी करता था।