नालंदा : नालंदा जिला के रहुई नगर पंचायत के वार्ड नंबर-8 महादेव स्थान में 24 घंटे के अखंड कीर्तन की शुरुआत से पहले एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें 311 कुमारी कन्याओं और महिलाओं ने भाग लिया। इस यात्रा में शामिल महिलाएं और कन्याएं अपने सिर पर कलश रखकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए आगे बढ़ीं।
आपको बता दें कि यात्रा की शुरुआत रहुई थाना के सामने स्थित शिव मंदिर के पास के तालाब से जल भरकर की गई। डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर सभी भक्तजन झूम उठे और पूरे वातावरण में भक्ति की लहर दौड़ गई। इस शोभा यात्रा में गांव के हजारों भक्त जनों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिससे पूरा रहुई प्रखंड भक्तिमय हो गया। यात्रा ने बेलदरिया, सुल्तानपुर, रहुई बाजार सहित अन्य गांवों का भ्रमण किया और अंत में महादेव स्थान मंदिर पहुंचकर कलश स्थापित किए गए। पूरे गांव में ‘हरे रामा, हरे कृष्णा’ के भजनों की गूंज सुनाई दी, जिसने भक्तों को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया।
यह भी पढ़े : नालंदा में पत्नी के साथ बाइक से जा रहे पत्रकार को मारी गोली
यह भी देखें :