Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

नालंदा में लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ों में मिला, सनसनी

NALANDA: नालंदा में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पिछले 4 दिनों से लापता विकास चौधरी का शव छह टुकड़ों में मिला.

पुलिस ने हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए विकास की प्रेमिका और उसके पति को हिरासत में

लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया.

घटना नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के नांनद गांव की है जहां 4 दिन पूर्व लापता विकास चौधरी

का शव छह टुकड़ो में बरामद किया गया. रविवार की सुवह विकास का धड़ 3 दिन बाद पुलिस ने

दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह पुल स्थित पंचाने नदी से बरामद किया है, जबकि सर को फतुहा के

पुनपुन स्थित गंगा नदी से नाव के सहारे खोजबीन कर बरामद किया गया है. इसी प्रकार तीन दिन

पूर्व हाथ पैर को नूरसराय के नारी छिलका के पास से बरामद किया था. बता दें कि विकास की

प्रेमिका नूरसराय के बाराखुर्द निवासी ज्योति व उसके पति रंजन को हिरासत में लेने के बाद

पुलिस को धड़ हाथ लगी. इधर डीएसपी सदर डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की जांच के

लिए विधि विज्ञान के विशेषज्ञों से भी जांच कराई गई. टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जो सबूत

मिले थे उसी को आधार बनाकर एक महिला और उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.

जिसमें उन्होंने अपने अपराध को स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि कई वर्षों से युवती विकास के संपर्क में थी.

युवती ने अपने घर में विकास को बुलाकर उसकी हत्या की कर दी.

झोलाछाप डॉक्टरों की लापरवाही ने ली 10 वर्षीय बच्ची की जान, हंगामा