Desk. देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। इसके खिलाफ सरकार सख्त कानून बना रही है।
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी
दरअसल वे आज महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। उनका यह बयान तब आया है, जब कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या मामले, बदलापुर स्कूल यौन शोषण मामले और असम में एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार जैसे मामलों पर पूरा देश आक्रोशित है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को बनाए रखना समाज और सरकार का कर्तव्य है… हम महिलाओं के खिलाफ पाप करने वाले अपराधियों के लिए मजबूत कानून बना रहे हैं और सख्त कानून बना रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “पहले, ऐसी शिकायतें थीं कि एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है। इसके लिए हम बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) लाए और इसमें कई संशोधन किए।” उन्होंने कहा, “अगर कोई महिला पुलिस स्टेशन नहीं जाना चाहती है, तो वह ई-एफआईआर दर्ज कर सकती है। ई-एफआईआर में कोई भी बदलाव या छेड़छाड़ नहीं कर सकता है।”
वहीं शादी के बाद महिलाओं के खिलाफ अपराधों के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसी चिंताओं को दूर करने के लिए बीएनएस में विशिष्ट संशोधन पेश किए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने में राज्य सरकारों के साथ मजबूती से खड़ी है।
उन्होंने कहा, “आज मैं आपको चुनौती देता हूं – पिछली सरकारों के सात दशकों को एक तरफ रखें और मोदी सरकार के 10 साल को दूसरी तरफ रखें… मोदी सरकार ने देश की बहनों और बेटियों के लिए जितना काम किया है, आजादी के बाद किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया है।”