Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

रोहतास और औरंगाबाद के सैकड़ों नेताओं ने ली VIP की सदस्यता, सहनी ने किया स्वागत

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के पटना स्थित कार्यालय में आज आयोजित मिलन समारोह में रोहतास और औरंगाबाद से आए सैकड़ों नेताओं ने वीआईपी की सदस्यता ली। पार्टी में आए सभी लोगों का स्वागत करते हुए वीआईपी के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी का निर्माण का मकसद गरीबों और पिछड़ों को सिर उठाकर जीने की ताकत देना है। उन्होंने कहा कि इसी मकसद से प्रभावित होकर लोगों का आकर्षण वीआईपी के प्रति बढ़ा है और लोग इस पार्टी से जुड़ रहे हैं।

मिलन समारोह में आए लोगों का स्वागत करते हुए सहनी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि वीआईपी का आधार वोट निषाद रहा है। निषाद भी मानते हैं कि उनकी पार्टी वीआईपी है। लेकिन, जिस तरह चुनाव में सभी जाति और धर्म के लोगों का वोट पार्टी को मिलता है उसी तरह मैने भी सभी जाति के लोगों को टिकट दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुझे किसी भाई और भतीजा को विधायक और सांसद नहीं बनाना है। मैं भी गरीब परिवार से आता हूँ और गरीबी का अनुभव किया है। अपने समाज के लोगों के कल्याण के लिए संघर्ष कर रहा हूं।

वीआईपी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रभात रंजन उर्फ नीरज यादव, मुखिया रंगितु देवी, संजय यादव, पूर्वं प्रमुख रंधीर कौशल यादव, भागवन पाल, बिनोद बैठा, धीरज कुमार यादव, कमलेश सिंह, मुन्ना यादव, मनीष कुमार, राधा मोहन सिंह, रिंकू कुमार सिंह, धनजीत गुप्ता, मनोज पासवान, कमलेश किशोर गुप्ता, अजय पाल, (सरपंच) ओमप्रकाश, सतेन्द्र सिंह, रामाश्रय सिंह, गोविन्द सिंह और धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने पार्टी की विचारधारा और कार्यशैली से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की।

यह भी देखें :

वीआईपी के प्रमुख सहनी ने सभी नए सदस्यों का वीआईपी परिवार में स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि आप सभी पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा बनाए रखते हुए समाज के हित के कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाएंगे। आपके समर्थन और सक्रिय भागीदारी से हमारी पार्टी के उद्देश्य और भी मजबूत होगा और हम सामाजिक उत्थान और विकास के नए मानक स्थापित करेंगे।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बीके सिंह, एनवीएस जिलाध्यक्ष (औरंगाबाद) रंजित चौधरी, एसटी-एसटी प्रकोष्ठ के महिला प्रदेश अध्यक्ष सुषमा पासवान और रोहतास जिलाध्यक्ष विवेक कुमार कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी का बड़ा बयान, उपेंद्र कुशवाहा को भाजपा लगा देगी ठिकाने 

विवेक रंजन की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe