पटना : बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर जदयू द्वारा सवाल खड़ा किए जाने के बाद आज तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंन कहा कि इसमें कौन लोग शामिल है यह सबको पता है। बिहार में परफार्मेंस पर पोस्टिंग नहीं होती है जो सीएम नीतीश कुमार के चमचे अगल-बगल है वहीं करते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार के डीजीपी का कोई पावर नहीं है। इसलिए बिहार में अपराध बढ़ा है। बीजेपी के बंगाल में बंद के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि यूपी में कब बंद करेंगे। वहां सबसे ज्यादा रेप होता है। जेपी नड्डा के बयान की ममता बनर्जी ने सभी हदें पार कर दी है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में बाल गृह में कौन सी हद पार नहीं हुई थी। उस समय भी एनडीए का शासन था। रेलवे स्टेशन के नाम बदलने पर तेजस्वी ने कहा कि सिर्फ नाम बदलने से रेलवे में होनी वाली दुर्घटना खत्म नहीं होगी।
यह भी पढ़े : बिगड़ते कानून-व्यवस्था पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा है बिहार
यह भी देखें :
अविनाश सिंह की रिपोर्ट