जमशेदपुर : जमशेदपुर के प्रसिद्ध सूर्य धाम में लोक आस्था का महापर्व छठ महोत्सव का आयोजन हो रहा है. मंदिर कमिटी के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यहां महापर्व छठ को सम्पन्न करवाया जाएगा.
मंदिर कमिटी ने बताया कि यहां मौजूद दोनों छठ घाटों की सफाई एवं स्वच्छता का ख्याल रखते हुए घाटों को तैयार किया गया है. वहीं मंदिर कमिटी 500 जरूरतमंद गरीब व्रतधारियों के बीच 9 नवम्बर को पूजन सामग्री का वितरण भी करेगी. अर्घ के लिए पहले आओ पहले पाओ की प्रक्रिया के तहत लोगों का प्रवेश होगा.
रिपोर्ट : लाला जब़ी


