मोतिहारी : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पूरी तरह से आक्रामक मुड़ में है और रोज किसी न किसी मुद्दे को लेकर बिहार सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर राजद के किसान प्रकोष्ठ के द्वारा पटना में राजभवन घेरने का आह्वान किया गया है। जिसको लेकर मोतिहारी से भी बड़ी संख्या में राजद नेता पटना के लिए रवाना हुए। राजद के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार उर्फ मंटू यादव के नेतृत्व में राजद नेता कार्यकर्ता और किसानों का जत्था सुबह सुबह मोतिहारी से पटना के लिए निकल गया है। आंदोलन में शामिल होने जा रहे नेताओं का कहना है कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी नीति अपना लिया है जिसके विरोध में आज राजभवन का घेराव किया जाएगा।
यह भी पढ़े : RJD का हल्लाबोल, आरक्षण और जाति जनगणना के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट