Thursday, August 14, 2025

Related Posts

राम जानकी मंदिर बड़ा मलाही टोला के प्रांगण में दंगल का आयोजन, रेणु देवी ने किया उद्घाटन

बेतिया : बेतिया जिला के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के जौकटिया पंचायत स्थित राम जानकी मंदिर बड़ा मलाही टोला के प्रांगण में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री सह बेतिया विधायक रेणु देवी ने फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती व व्यायाम जीवन में स्वस्थ रहने के लिए अनिवार्य है। इस दंगल प्रतियोगिता से समाज के नौजवानों में सद्बुद्धि व उत्साह जगती है।

तत्पश्चात सुमंत दास के द्वारा दंगल में आए पहलवान को मार्गदर्शन देते हुए कुश्ती प्रतियोगिता शुरू कर गई। जिसमें प्रथम राउंड में बलिया के अंचल पहलवान और सुमंत दास पहलवान में हुई कुस्ती में सुमंत दास पहलवान विजय घोषित किए गए। दूसरे राउंड में मोनू पहलवान बनारस उत्तर प्रदेश और सुरेंद्र पहलवान राजस्थान के हुई कुश्ती दंगल में मोनू पहलवान विजय हुए। तीसरे राउंड में प्रयागराज उत्तर प्रदेश के रोशनी पहलवान और देवरिया के कविता पहलवान के बीच हुई दंगल में रोशनी पहलवान विजय घोषित हुई। चौथे राउंड में बक्सर बिहार के प्रदुमन पहलवान गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के सोनू पहलवान के बीच हुई दंगल में प्रदुमन पहलवान विजई हुए। पांचवें राउंड बहुत रोचक रहा जिसमें राजस्थान व बिहार के बीच हुई दंगल में बिहार के पहलवान की जीत हुई। इस दौरान गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : तस्कर का फरमान और चली गई जान – शराब लेने गए तीन युवक, एक की मौत, दो फरार

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe